धोरैया की रहने वाली अंजली कुमारी वर्तमान में लाल कोठी में रहकर पढ़ाई कर रही है जिसकी मोबाइल लाजपत पार्क के पास से किसी मोबाइल झपटमार ने अंजलि के हाथ से छीन लिया था और फरार हो गया था उसके बाद अंजलि ने किसी तरह उस मोबाइल को झपट मार से छीन लिया और शोर-शराबा होने लगा वही स्थानीय लोगों ने झपट मार की पिटाई भी कर दी तभी घटनास्थल पर पुलिस आकर उस मोबाइल को जप्त कर लिया,
अब अंजलि अपने मोबाइल को लेने जब आदमपुर थाने गई तो उससे आवेदन लिखवा कर दूसरे दिन आने कहां गया दूसरे दिन आने लेकिन अंजलि लगातार 3 दिन से अपने मोबाइल को लेने के लिए आदमपुर थाने के चक्कर काट रही है लेकिन आदमपुर थाने में रोज उसे नई नई प्रक्रिया बताकर डालने की कोशिश कर रहे हैं पहले दिन बोला गया कल मिल जाएगा दूसरे दिन आने पर थाने मैं कुछ लोगों ने कहा कि आवेदन लिख दो उसके बाद मिल जाएगा
फिर जब आवेदन लिखा गया तो सब उठाने वाले कह रहे हैं यह कोर्ट का मामला है इतना आसानी से मोबाइल नहीं मिलेगा वही अंजलि बिना मोबाइल के काफी परेशान दिख रही है वह कह रही है मैं मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करती थी और कहीं से भी मैं संपर्क नहीं कर पा रही हूं मैं काफी परेशान हूं मुझे मेरा मोबाइल दे दिया जाए मैं किसी कानूनी पचड़े में नहीं फसना चाहती।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260