सहरसा में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी दीपेश कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आम जनता से मुलाकात सह जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल लगभग 30 मामलों की सुनवाई की गई। जिलाधिकारी ने सभी प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जनता दरबार में नौहट्टा निवासी श्रीमती इन्द्रकला देवी ने जमीन पर दखल दिलाने को लेकर आवेदन दिया, जिस पर अंचलाधिकारी नौहट्टा को जांचोपरांत अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पटोरी थाना क्षेत्र के श्री आशुतोष वर्मा ने भूमाफियों द्वारा जमीन से बेदखली का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया, जिस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को तथ्यों की जांच कर उपयुक्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
सेवानिवृत्त चौकीदार श्री नागेश्वर पासवान ने पेंशन फिक्सेशन में हो रहे विलंब की शिकायत की, जिस पर वरीय उप समाहर्ता, जिला सामान्य शाखा को आवेदन के निवारण का निर्देश दिया गया। वहीं सेवानिवृत्त लिपिक (आईसीडीएस), कहरा निवासी श्री अभय कुमार वर्मा ने एसीपी/एमएसीपी का लाभ नहीं मिलने की समस्या रखी, जिस पर डीपीओ (आईसीडीएस) को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा सत्तर कटैया निवासी श्री फेंकू राय ने भूमि विवाद से संबंधित मामला रखा, जिस पर अंचलाधिकारी सत्तर कटैया को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जनता दरबार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग सह निदेशक एनईपी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
