बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज पार्टी ने सोमवार को अपने 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने पटना स्थित शेखपुरा हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर सूची की घोषणा की।

इस मौके पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, वरिष्ठ नेता मोनाजिर हसन, बसंत चौधरी, किशोर कुमार, सुभाष कुशवाहा, सुधीर शर्मा, ललन यादव, रामबली सिंह चंद्रवंशी और सरवर अली मौजूद रहे।

 

भागलपुर से अमरकांत झा मैदान में

 

प्रशांत किशोर ने इस दौरान भागलपुर विधानसभा से वरिष्ठ वकील अमरकांत झा को उम्मीदवार घोषित किया।

उन्होंने कहा, “अमरकांत झा ने भागलपुर दंगों के पीड़ित सैकड़ों मुस्लिम परिवारों को न्याय दिलाने और उनके पुनर्वास में अपना जीवन समर्पित किया है। आज वे जन सुराज के उम्मीदवार के रूप में नई राजनीति की मिसाल बनेंगे।”

 

प्रशांत किशोर ने साथ ही पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र सहनी के जन सुराज में शामिल होने का स्वागत किया और कहा कि “चंपारण में रामचंद्र सहनी से ज्यादा सम्मानित शायद ही कोई सार्वजनिक व्यक्ति नहीं होगा।”

 

उदय सिंह बोले – एक-एक नाम पर की गई गहन चर्चा

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा से पहले हर नाम पर लंबी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा, “आज ही खबर आई है कि लालू परिवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है। यह बताता है कि बिहार की पुरानी राजनीति में क्या चल रहा है। जन सुराज ने मेहनत कर ऐसे उम्मीदवार चुने हैं जिन पर जनता को गर्व होगा।”

 

वर्गवार उम्मीदवारों का ब्योरा

 

प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बताया कि जारी सूची में 19 सुरक्षित सीटें (18 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति) शामिल हैं।

बाकी 46 सामान्य सीटों में –

 

अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के 14 उम्मीदवार (10 हिन्दू, 4 मुस्लिम),

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 10,

सामान्य वर्ग से 11

और मुस्लिम समुदाय के 14 उम्मीदवार शामिल हैं।

इसके अलावा नालंदा के हरनौत सीट (सामान्य) से अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को टिकट दिया गया है।

 

# प्रमुख उम्मीदवारों की सूची

 

नौतन – संतोष चौधरी

नरकटिया – लालबाबू यादव

केसरिया – पप्पू खान

कल्याणपुर – मंतोष सहनी

चिरैया – संजय सिंह

शिवहर – नीरज सिंह

रीगा – कृष्णा मोहन

बथनाहा – नवल किशोर चौधरी

सीतामढ़ी – जियाउद्दीन खान

हरनौत – कमलेश पासवान

हरलाखी – रत्नेश्वर ठाकुर

राजनगर – डॉ. सुरेंद्र दास

त्रिवेणीगंज – प्रदीप राम

नरपतगंज – जनार्दन यादव

कस्बा – इत्तेफाक आलम

रूपौली – आमोद कुमार

कटिहार – डॉ. गाजी शारिक

सोनबर्सा (सहरसा) – सत्येन्द्र हाजरा

गोरियाकोठी – एजाज अहमद सिद्दीकी

महनार – डॉ. राजेश चौरसिया

उजियारपुर – दुर्गा प्रसाद सिंह

कहलगांव – मंजर आलम

तारापुर – डॉ. संतोष सिंह

जमालपुर – ललन जी यादव

इस्लामपुर – तनुजा कुमारी

मसौढ़ी – राजेश्वर मांझी

संदेश – राजीव रंजन सिंह

बक्सर – तथागत हर्षवर्धन

चैनपुर – हेमंत चौबे

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान, प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन, राजीव रंजन, तारिक चंपारणी और अनुकृति भी उपस्थित थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *