बिहार के जमुई जिले की पर्वतारोही अनीशा दुबे अब माउंट एवरेस्ट को फतह करेगी। सामने आ रही आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए डीएम समेत तमाम लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। अनीशा की मदद की गई है। जमुई की बेटी का हौसला और मजबूत हो चला है।

जमुई : शहर के बिहारी मोहल्ला निवासी अनीशा को माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के अलावा स्थानीय लोगों ने अपना हाथ बढ़ाया है। पर्वतारोही अनीशा दुबे के होश संभालने से पहले ही उसके पिता चल बसे। इसके बाद भी अनीशा ने हिमाचल प्रदेश के माउंट पाताल शू की 14 हजार फीट ऊंची चोटी को पांच दिन के निर्धारित समय से पहले ही दो दिन में चढ़ लिया था। अनीशा के इस जज्बे को देखते हुए मिताली राज ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए उसे पहले दौर के प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया है। जिसमें उसे आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

जब इस बात का पता जमुई वासियों को लगा तो खेल प्रेमी डा एसएन झा ने उसे 15 हजार, डा नीरज साह ने 15 हजार मनोज सिंह गैस एजेंसी मालिक ने 10,000, डा अनिल कुमार सिंह ने 5000, डा विशाल आनंद सिंह ने पांच हजार और शुक्रवार को जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने 10 हजार नकद अपनी ओर से देकर उसके मिशन की सफलता की शुभकामनाएं भी दी।

उसकी हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने उसे जमुई की बेटी के रूप में साहस बढ़ाया और साथ में तस्वीरें खिंचा कर अनीशा को आशीर्वाद भी दिया। 22 वर्ष की अनीशा ने बताया कि उसे 60 हजार रुपये अब तक प्राप्त हो गए हैं और 10,000 की आवश्यकता है। जिससे उसका यह मिशन पूरा हो जाएगा। अनीशा को पिता के रूप में पग-पग पर साथ देने के लिए बिहारी के शिक्षक नरेश कुमार सिंह उसके साथ साए की तरह मौजूद हैं, जो उसके साहस को कभी कम नहीं होने दे रहे। अनीशा बताती है कि जमुई वासियों द्वारा दी गई आर्थिक सहायता के साथ उनका आशीर्वाद उनके मिशन में उसके लिए साहस और शक्ति बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *