जमुई में एक महिला ने 3 बच्चियों को जन्म दिया, तीनों बच्चों का प्रसव घर पर ही हुआ. चारों की स्थिति ठीक है. स्थानीय नर्स और ममता दीदी के सहयोग से दो घंटे के बाद एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया.
जमुई: बिहार के जमुई जिले में चकाई प्रखंड के कंसारायडीह गांव में एक साथ तीन तीन किलकारियां गूंजी. एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. घर पर ही तीनों का प्रसव हुआ. तीनों नवजात पूरी तरह से स्वस्थ हैं. महिला का यह दूसरा प्रसव है, उसे पहले से 14 महीने का एक बच्ची है. प्रसव के बाद तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जन्म के बाद तीनों बच्चियों का वजन लगभग दो से ढाई किलो के बीच है. इस अजूबा घटना को देख कर महिला के परिजन और ग्रामीण हैरान हैं.
मीना देवी के परिजनों ने बताया कि उसकी पहले से एक बेटी है. महिला का यह दूसरा प्रसव है. परिजन और ग्रामीण पहली बार एक साथ तीन बच्चियों के जन्म से काफी खुश और उत्साहित हैं. ग्रामीण नर्स विजया देवी ने कहा कि एक साथ पैदा हुई तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. हम बहुत खुश हैं कि हमें ऐसे मरीज का प्रसव कराने का मौका मिला. प्रसव के बाद महिला और तीनों नवजात बच्चियों का चकाई के रेफरल अस्पताल में जांच करवाया गया.
प्रसव के लिए दर्द से कराहती पत्नी को देख कर भीठल दास स्थानीय नर्स एवं ममता दीदी को अपने घर बुलाकर लाया था. स्थानीय नर्स और ममता दीदी की सहयोग से महिला ने दो घंटे के बाद एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. घर में एक साथ तीन किलकारी गूंजने से उनके माता-पिता और परिवार के लोग काफी खुश हैं. वहीं, डिलिवरी के बाद मां और बच्चियों के स्वस्थ होने से नर्स और ममता दीदी भी काफी खुश हैं.