10 घंटे तक एनएच-80 पर लगा रहा जाम दो जगह गड्ढे में एक साथ खराब
कहलगांव: जर्जर एनएच 80 पर चल रहे ओवरलोड भारी वाहनों तथा ट्रकों के खराब होने की वजह से बुधवार को अल सुबह से ही एनएच 80 पर जाम की स्थिति बनी रही जो देर शाम तक बरकरार थी। घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय से कहलगांव तक करीब 15 किलोमीटर में ट्रकों की कतार लगी रही। शाम चार बजे के बाद वाहनों का सरकना शुरू हो पाया। करीब 10 घंटे तक एनएच 80 पर जाम लगा रहा।
एनएच 80 आमापुर, पक्कीसराय और शाहपुर में खतरनाक और जर्जर है। रविवार को आमापुर के गड्ढे में एक लोडेड गाड़ी और पक्कीसराय के पास के गड्ढे में दो ट्रक एक साथ खराब हो गई थी। जिसके कारण कहलगांव से लेकर पक्कीसराय तक पूरी तरह एनएच 80 जाम रहा। रविवार को महालया दुर्गापूजा को लेकर गंगा स्नान करने वाले व्रतियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिनभर कहलगांव शहर और एनएच जाम की गिरफ्त में रहा। जाम से सबसे ज्यादा परेशानी गंगा स्नान करने वाले व्रतियों को हुई। झारखंड सहित आसपास के इलाकों से आने वाले सैकड़ों गंगा स्नानार्थी को कहलगांव शहर से रूट परिवर्तन कर एनटीपीसी के एक नम्बर गेट होते हुए धनौरा चांयटोला के रास्ते लौटना पड़ा। जाम को लेकर संध्या समय शहर में लोगों को खरीदारी करने में भी खासी परेशाानियों का सामना करना पड़ा। शहर और एनएच जाम पर पूछे जाने पर एसडीओ मधुकांत ने बताया कि कहलगांव पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए निर्देश दिया गया है।