बुजुर्ग व्यक्ति और आधे उम्र की महिला से नैन मटक्का करना महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया और इस दौरान जमकर मारपीट भी की.

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले में बुजुर्ग को 35 वर्ष की महिला के साथ बुढ़ापे में इश्क फरमाना 60 वर्ष बुजुर्ग को महंगा पड़ा. ग्रामीणों ने दोनों को संदेहास्पद स्थिति में पकड़े जाने के बाद दोनों को रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया और जमकर मारपीट भी की. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है. दोनों मोरकाही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

आपसी बांड पर थाने से दोनों को छोड़ा गयाः मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और 35 वर्षीय महिला को कमरा में एक साथ ग्रामीणों ने देखा लिया. ग्रामीणों ने शक के आधार पर दोनों को कमरा में बंद कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गांव के लोंगो को दी. बात गांव में फैलने के साथ भीड़ जमा हो गई. गांव के दबंगों ने बुजुर्ग व्यक्ति और महिला को रस्सी से बांधकर मारपीट की. मारपीट के बाद महिला से अश्लील हड़कत करने लगा और भद्दी-भद्दी गाली देने लगा. दबंगों की ओर बुजुर्ग के साथ भी मारपीट की गई जिसमें वे जख्मी हो गया. बुजुर्ग का इलाज परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया. इसके बाद गांव के लोगों ने बैठकर सर्वसम्मिति से मोरकाही थाना को सौंप दिया. मोरकाही थाना अध्यक्ष ने दोनों व्यक्ति को आपसी सहमति से बान्ड भरवाकर छोड़ दिया.

पुलिस पर उठ रहे हैं सवालः ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति को चार पुत्र है. सभी की शादी हो चुकी है. जबकि महिला को भी पुत्र और पुत्री है. महिला ने बताया कि हमदोनों के बीच रुपया का लेनदेन चलता है. रुपया को चुकता करने आए थे, इसी दौरान दबंग ग्रामीणों ने पकड़कर मारपीट की. वहीं पुलिस की ओर से मारपीट में शामिल और कानून को हाथ लेने वालों पर कार्रवाई नहीं करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *