भागलपुर । जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था, भूमि विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति, मद्य निषेध अभियान आदि विषयों की समीक्षा की गई।

भूमि विवाद संबंधित मामलों के निवारण की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में पाया गया कि थाना स्तर पर प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में 240 मामलों का निष्पादन किया गया है। शेष लंबित मामलों अविलम्ब निष्पादन एवं भूमि विवाद संबंधित मामलों के समूचित पंजी संधारण का निर्देश दिया गया है।

आगामी सरस्वाती पूजा ‘के अवसर पर विधि-व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि शांति समिति की बैठक अतिशीघ्र आयोजित कर ली जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सक्षम प्राधिकार से लाइसेंस लेने के बाद ही प्रतिमा स्थापित की जा सकेगी। सभी प्रतिमाओं का विसर्जन 27 जनवरी को करना अनिवार्य होगा। एनजीटी गाइडलाइन के अनुसार प्रतिमाओं का विसर्जन कृतिम तालाब में किया जायेगा।

सरस्वती पूजा के अवसर पर डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि विसर्जन मार्ग का निश्चित रूप से सत्यापन कर लिया जाय एवं निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन किया जाय।

विसर्जन जुलूस के लिए भी लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। मद्य निषेध अन्तर्गत निर्धारित कार्यों के समीक्षा के क्रम में अधिहरणवाद से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया है एवं अन्य निर्धारित कार्यों के क्रियान्वयन में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

समीक्षा के क्रम में अवैध खनन के विरुद्ध कठोर अभियान के सतत क्रियान्वयन पर जोर दिया गया है। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, उप विकास आयुक्त नगर आयुक्त सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *