मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत हो रहा है सड़क निर्माण

 

सरकार जहां एक तरफ लाखों रुपय खर्च कर गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने में लगी है तो वहीं संवेदक दूसरी तरफ संबंधित विभाग के कर्मियों से मिलकर सरकार के सपनों पर पानी फेरने में लगे अपको बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सिमरी बक्तियारपुर अन्तर्गत एक सड़क को इस तरह संवेदक की ओर से बनवाने का मामला सामने आया है, जहां बिना बेड के ही ह्यूम पाइप मिट्टी के अंदर डालकर पुल का निर्माण करवाया जा रहा है। संवेदक की ओर से बनाई जा रही इस सड़क से यह प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री बिहार सरकार के पद और कार्य की सरेआम संवेदक धज्जियां उड़ा रहे हैं। संवेदक पंकज कुमार सिंह को विभाग ने सुखासनी से धनोजा जाने वाली सड़कों का निविदा दिया। समय सीमा के अंदर बनवाने का आदेश दिया। लेकिन, उस सड़क में बिना बेड के ही ह्यूम पाईप मिट्टी के अंदर डालकर पुल निर्माण सहित सड़कों में कार्य किये जाने का मामला सामने आया ।

कार्य स्थल पर नहीं लगाया गया है योजना से संबंधित बोर्ड

लाखों की लागत से हो रहे सड़क निर्माण पर अब तक बोर्ड भी नहीं लग पाया है कि लोगों को यह जानकारी मिल सके कि कितने की योजना है और कहां पर बनता है

क्या कहते है संबंधित जवाबदेह अधिकारी

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के जूनियर इंजीनियर नागेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क बनाने के मार्ग में गलती हुई है। संवेदक को एवं वहां काम करने वालों को दिशा निर्देश दिया गया है कि बेहतर कार्य करें। ग्रामीण के कहने पर कार्य एवं स्थलों में थोड़ा बहुत परिवर्तन हुआ है। बेहतर कार्य करने के बाद ही संवेदक को राशि दी जाएगी। वहीं, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग संग्राम हेम्ब्रम की माने तो मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *