श्री रावतमल नोपनी छात्रावास परवत्ती मेंआर्थिक रूप से कमजोर व मेघावी छात्रों के लिए आयोजित हुआ संकल्प 40 कार्यक्रम
श्री रावतमल नोपानी छात्रावास, भागलपुर वेलफेयर सोसाइटी ,टेक्नोपॉइंट एवं लेट्स इंस्पायरर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प 40 कार्यक्रम का आयोजन नोपानी छात्रावास में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी सह विशेष सचिव गृह विभाग बिहार सरकार के आईपीएस विकास वैभव थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। आईपीएस विकास वैभव के साथ रामगोपाल पोद्दार, गिरधारी केजरीवाल, बंटी यादव, मोंटी जोशी, शिव शंकर सिंह पारिजात, अंशु कुमार सिंह, डॉ चंद्रशेखर , संजय झा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वही कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए विकास वैभव ने कहा कि समाज तब आगे बढ़ता है जब सक्षम लोग गरीबों की मदद करते हैं ।
उसी सिलसिले में टेक्नो मिशन ने 40 बच्चों के पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है जिसमें 15 बच्चे का नामांकन हो चुका है। टेक्नो मिशन के अंशु सिंह आईआईटी जेईई की तैयारी मुफ्त में कराएगी। आर्थिक रूप से कमजोर व मेघावी छात्रों के लिए आईआईटी जीईई के निशुल्क कोचिंग आवास एवं भोजन की भी व्यवस्था कई संस्थानों ने अपने जिम्मे ली है।
कार्यक्रम के निदेशक अंशु सिंह, महासचिव गिरधारी केजरीवाल, और अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार के अलावे प्रोफेसर बिहारी लाल चौधरी, शिव कुमार, संजय कुमार झा, आशीष कुमार और रोहित बाजोरिया के अलावे सैकड़ों युवा मौजूद थे।