मुंगेर पुलिस ने शनिवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की। अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर सनोज यादव साथी के साथ गिरफ्तार। भारी मात्रा में हथियार बरामद। हथियारों की डिलीवरी की मिली थी सूचना। एनआइए की टीम भी सनोज की तलाश में आ चुकी है मुंगेर।

मुंगेर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव से शनिवार की रात अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर सनोज यादव व सहयोगी अविनाश यादव को कट्टा और दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने सनोज की निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तारी की पुष्टी एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने ओर है। जांच प्रभावित होने के कारण विशेष कुछ बताने से इन्कार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर सनोज यादव ने गांव में हथियार व कारतूस भंडार कर रखा है। हथियारों की डिलवरी करने वाला है। पुलिस ने सनोज के घर पर छापेमारी कर पिस्टल व कारतूस बरामद किया।

बताए गए जगहों से भी हथियार व कारतूस बरामद किया। छापेमारी में पुलिस ने कौन-कौन सा हथियार कितनी संख्या में पकड़ा की, इस बारे में कुछ भी बताने से पुलिस मना कर दिया। सनोज यादव अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर है। वर्ष 2015 में नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम मुंगेर आई थी। देश के कई भागों में हथियार तस्करी के मामले में एनआइए को यह जानकारी मिली थी कि मुंगेर का सनोज यादव हथियार तस्करी के नेटवर्क का संचालन किया जा रहा है। सनोज हथियार तस्करी के मामले में पूर्व में भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है। साथ ही आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच चल रही है। इसके पास से पहले भी एके-47 और कई हथियारों की बरामदगी हो चुकी है।

शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

धरहरा (मुंगेर)। धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर स्टेशन से शनिवार को देर शाम धरहरा पुलिस ने 57 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज सफियाबाद थाना क्षेत्र के हिलमपुर गांव निवासी मुकेश सिंह है। थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि धंधेबाज दशरथपुर रेलवे स्टेशन रोड से बाहर की और आ रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर धंधेबाज को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने धंधेबाज के पास से एक बैग बरामद किया। जिसमें मैकडावेल बंगाल की 750 एमएल का नौ बोतल, 180 एमएल का आफिसर चांइस 48 बोतल शराब बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *