जर्जर एनएच 80 पर चल रहे ओवरलोड भारी वाहनों और ट्रकों के खराब होने की वजह से बुधवार की सुबह लगा एनएच 80 पर जाम गुरुवार की सुबह 10 बजे दिन तक बरकरार रही। इस दौरान कहलगांव क्षेत्र के कोवापुल से घोघा पक्कीसराय तक रुक-रुककर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा।
हालांकि जाम का असर गुरुवार को कहलगांव शहर में नहीं दिखा। 10 बजे दिन तक पुलिस बलों के द्वारा शहरी क्षेत्रों से ट्रकों का काफिला को आगे बढ़ा दिया गया था और मिर्जाचौकी की तरफ से आने वाली ट्रकों को अनादिपुर के आगे नो एंट्री में रोका गया था। घोघा अमापुर के अशोक मंडल, पंकज चौधरी, कहलगांव अमापुर के मनोहर मंडल, राजीव कुमार आदि ने बताया कि बुधवार से जाम में फंसे ट्रकों का काफिला दोपहर बाद निकल पाया। इस दौरान घोघा, एकचारी , भोलसर, अमापुर आदि जगहों से आने वाले स्कूली छात्रों को गुरुवार को भी स्कूल पहुंचने में जाम से जूझना पड़ा। घंटों स्कूली वाहन जाम में फंसे रहे। जाम की वजह से कई वाहन तो स्कूली छात्रों को घर से उठाने ही नहीं गए। ऐसे में कई छात्रों के स्कूल छूट गया।