बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर और मैट्रिक परीक्षा के बाद अब रिजल्ट की बारी है. इसके लिए बोर्ड युद्ध स्तर पर जुट गया है. जहां इंटर का रिजल्ट 17 मार्च तक आने की संभावना है वहीं मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच चल रही है. इसी दौरान एक दिलचस्प मामला सामने आया है।

मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच के दौरान एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जिसमें एक छात्रा ने गुरूजी के सामने शादी का ही प्रस्ताव रख दिया है. दरअसल एक छात्रा ने अपनी कॉपी में सवालों के जवाब की जगह अपनी आंसरशीट में टीचर के सामने शादी का प्रस्ताव रखा है. इतना ही नहीं छात्रा ने अपनी आंसरशीट में अपना मोबाइल नंबर भी दिया है. लड़की ने आंसरशीट में अपना रंग, कद की भी चर्चा की है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

कुछ छात्र पास करवाने के लिए अपनी कॉपियों में 100, 200 और 500 रुपये तक के नोट भी रख रहे हैं. वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने 500 रुपये रखने के साथ ही अपील की है कि उन्हें पास करा दिया जाए नहीं तो मैट्रिक पास नहीं होने पर उसकी शादी टूट जाएगी. जबकि आंसरशीट पर कई परीक्षार्थी ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है. नंबर लिखने के साथ ही कॉल करने की बात भी कही है. वहीं कुछ छात्र तो कॉपियों में फिल्मी गाने और भोजपुरी गाना लिख रहे हैं।

कुछ छात्र पास करवाने के लिए अपनी कॉपियों में 100, 200 और 500 रुपये तक के नोट भी रख रहे हैं. वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने 500 रुपये रखने के साथ ही अपील की है कि उन्हें पास करा दिया जाए नहीं तो मैट्रिक पास नहीं होने पर उसकी शादी टूट जाएगी. जबकि आंसरशीट पर कई परीक्षार्थी ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है. नंबर लिखने के साथ ही कॉल करने की बात भी कही है. वहीं कुछ छात्र तो कॉपियों में फिल्मी गाने और भोजपुरी गाना लिख रहे हैं।

बता दें कि छपरा शहर के एक सेंटर से एक परीक्षार्थी का कॉपी वायरल हो रहा है. जिसमें भोजपुरी गाना लिखा हुआ है. एक छात्र ने 21 नंबर के प्रश्न के जवाब में लिखा है कि तोहरा अंखिया के कजरा ही जान झगड़ा करा देले बा और 22 नंबर के प्रश्न के जवाब में लिखा है कि तोरा बिना हुलिया बिरान लागे गोरी रे. हालांकि जब इस बारे में पूछा गया तो जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला वायरल हो रहा है तो उसकी जांच करवाई जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *