सहरसा जिला जहाँ विहार सरकार के आदेशानुसार जिले के प्रत्येक जिलाधिकारी हरेक विभाग को सरकार के तमाम भोजनाओ का लाभ आम जन तक पहुंचा रही है या नहीं जिसको लेकर बुधवार और गुरुवार जाँच के साथ पव्लिक फिडबेक भी अन्यवारीयता के साथ विभाग को समर्पित करने का आदेश जारी कि गई है ,

इसी कड़ी में प्रखंड बिकास पदाधिकारी सुनिता साहू ने प्रखंड क्षेत्र के दिवारी पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीडीओ सुनिता साहू पंचायत के दिवारी,धकजरी,भरौली सहित अन्य गावों के विभिन्न वाडों मे संचालित सरकारी योजनाओं का जांच किया।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के मेंटेनेंस के अलावा जलापूर्ति की उपलब्धि और लीकेज की जांच किया गया। इसके साथ ही घर-घर तक पक्की नाली गली योजना,ग्रामीण सड़क योजना की स्थिति,नालियों की स्थिति,आंगनबाड़ी,स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत सरकार भवन की स्थिति देख रिपोर्ट तैयार किया।

भरौली में जांच करने पहुंचे बीडीओ सुनिता साहू ने बताया कि वरिय अधिकारियों के आदेशानुसार पंचायत पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का जांच किया है। जांच उपरांत योजना की जो स्थिति पाया गया है। उसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला को समर्पित किया जाएगा। निरीक्षण के बाद दिवारी पंचायत सरकार भवन पहुंचे बीडीओ ने संबंधित संवेदक एवं पंचायत कर्मी को सरकार की सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का हिदायत दिया।

साथ में मुखिया अभिषेक कुमार,पंचायत सचिव सत्यनारायण प्रसाद,उप मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार,रोजगार सेवक शिवशरण कुमार,कृषि सलाहकार मनोज शर्मा,वाड सदस्य अरूण कुमार,संतकुमार यादव,पिंटू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जिन सवों को कार्य में पारदर्शितापूर्ण के साथ गॉव के सभी तबको तक लाभ पहुँचाने का सलाह दिया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *