आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को शिशु वाटिका एवं शिशु वाटिका प्रयोगशाला का निरीक्षण विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री गोविन्द चंद्र मोहंती, विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम,क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा एवम दक्षिण बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने किया ।
ज्ञात हो कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में प्री- प्राइमरी विंग को शिशु वाटिका के नाम से जाना जाता है। इस प्रयोगशाला में माध्यम से शिशु वाटिका के छोटे-छोटे बच्चों के लिए रंगमंच ,चित्र पुस्तकालय ,कला सज्जा ,वस्तु संग्रहालय ,विज्ञान प्रयोगशाला, कार्यशाला ,घर, प्रदर्शनी ,बगीचा ,खेल का मैदान ,तरणताल एवं चिड़ियाघर का निर्माण किया गया है।
प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा ने शिशु वाटिका एवं वाटिका प्रयोगशाला की गतिविधियों को निरीक्षण में आए अधिकारियों से अवगत कराया। निरीक्षण में आए अधिकारियों ने बताया कि शिशु वाटिका प्रयोगशाला छोटे बच्चों के लिए रुचिकर ढंग से सीखने एवं समझने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह खेल -खेल में शिक्षा ,प्ले वे मेथड से शिक्षा एवं आसान व रुचिकर ढंग से बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करने वाला है।