नारायणपुर; प्रखंड के भवानीपुर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को एमडीएम के सोया सब्जी में कीड़ा मिलने पर पर छात्रों ने हंगामा किया। इसकी सूचना मिलने पर अभिभावक व ग्रामीण भी काफी संख्या में जुट गये। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक चंदन कुमार सिंह पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग करने लगे।
अभिभावकों ने बताया कि एमडीएम बनकर छात्रों की थाली में परोस दिया गया। जब सब्जी देखा तो उसमें कीड़ा मिलने पर छात्रों ने खाने से इनकार कर दिया। भोजन जब फेंकने पर आसपास के लोगों ने देखा तो हंगामा करने लगे। प्रधानाध्यापक चंदन कुमार सिंह ने बताया कि रसोइया पांच है। सबको निर्देश था कि सोयाबीन को पहले पानी में उबाल कर बनाना है। उन्हें यह भी कहा गया है कि अगर कोई गड़बड़ी हो तो सूचना देना लेकिन रसोइयों ने सूचना नहीं दी। हर रोज भोजन को चख कर छात्रों को खिलाना है। रसोइयों ने लापरवाही की है। छात्रों को खाना खाने नहीं दिया गया। ग्रामीण इसको लेकर बीईओ कार्यालय पहुंचे। नारायणपुर संकुल संचालक पवन कुमार, शिक्षक प्रियरंजन कुमर ने विद्यालय आकर जांच कर ग्रामीणों से बातचीत की। दोनों पक्षों की रिपोर्ट बीईओ व जिला शिक्षा विभाग को भेजी जाएगा। जांच के बाद दोषी पाये जाने पर रसोइया और प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी।