नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय और *एसएमएस फाउंडेशन* की संस्थापिका **शारदा देवी** ने अब राजनीति में कदम रख दिया है। अपने संघर्ष, लगन और सेवा भाव के बल पर जनता के दिलों में खास पहचान बनाने वाली शारदा देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी है। आज उनके मुख्य चुनावी कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ, जहां सैकड़ों समर्थक ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उपस्थित रहे।
उद्घाटन के बाद समर्थकों ने फूल-मालाओं से शारदा देवी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में उनके समर्थक **मृत्यंजय कुमार** ने कहा कि शारदा देवी नाथनगर की जनता की समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने बताया कि नाथनगर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है, जहां हर साल लोग बाढ़ की विभीषिका से जूझते हैं, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पाता।
वहीं, **शारदा देवी** ने कहा कि “मैं जनता के विश्वास और भरोसे के कारण चुनावी मैदान में उतरी हूं। उनका जो भरोसा मुझ पर है, उसे निभाना मेरा पहला कर्तव्य होगा। मैं नाथनगर की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।”
शारदा देवी का यह कदम समाजसेवा से राजनीति की दिशा में एक नई शुरुआत है, जहां वे जनता की सेवा को सियासत से जोड़ने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही हैं।
