भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी जयकरण पासवान ने अपने चुनाव चिन्ह “अंगूठी” (क्रमांक 11) के प्रचार अभियान को जोरशोर से आगे बढ़ाया। शनिवार को उन्होंने सबौर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से आशीर्वाद मांगा। उनके साथ बड़ी संख्या में युवाओं का जत्था चल रहा था, जो जोश और उत्साह के साथ नारे लगा रहे थे तथा डोर-टू-डोर संपर्क अभियान के तहत जनता को पर्चे वितरित कर रहे थे।
जयकरण पासवान ने बताया कि वे पहले बरारी पंचायत के मुखिया रह चुके हैं, जहां उन्होंने विकास के कई कार्य कराए और उन्हें “बिहार गौरव सम्मान” से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने इस बार भी उन पर भरोसा जताया, तो वे नाथनगर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा, “अब तक जिन विधायकों ने क्षेत्र का विकास नहीं किया, उस अधूरे काम को मैं पूरा कर दिखाऊंगा। युवाओं का साथ और जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”
जयकरण पासवान ने यह भी कहा कि भले ही अन्य प्रत्याशी किसी दल से हों, लेकिन वे एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जनता की उम्मीदों के प्रतीक हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है और वे भारी बहुमत से विजयी होकर सदन में पहुंचेंगे।
