शाहकुंण्ड प्रखंड के जन-प्रतिनिधि ,जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह द्वारा कमीशन मांगे जाने के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे,वहीं शाहकुंण्ड प्रखंड कार्यालय के समक्ष पंचायत के जन प्रतिनिधियों द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष के विरोध में जमकर विरोधी नारेबाजी किया,
इस दौरान धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह उर्फ अनंत साह पर सभी योजनाओं में दो प्रतिशत कमीशन मांगे जाने का आरोप लगाते हुए जनता के विकास कार्यों पर जांच के नाम पर नाहक परेशान किये जाने का भी आरोप लगाया, जबकि प्रखंड प्रमुख ने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह सरकारी पहाड़ को तोड़कर जहां अपना महल बना लिया
वहीं अब सभी योजनाओं में दो प्रतिशत कमीशन की मांग कर विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने में जुट गए हैं, जिसको लेकर शाहकुंण्ड प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि कमीशन खोरी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं।