आयकर विभाग ने गुंडा बैंक के संचालकों पर शिकंजा कसने के लिए भागलपुर-पूर्णिया समेत कई शहरों में छापा मारा है। भागलपुर के पूर्व मेयर के घर भी आईटी विभाग की छापेमारी हो रही है।
बिहार में गुंडा बैंक मामले में आयकर विभाग ने भागलपुर, सु्ल्तानगंज, पूर्णिया समेत कई शहरों में बुधवार को छापेमारी की। आईटी टीम ने भागलपुर के पूर्व मेयर राजेश वर्मा, विजय यादव, हरि ओम ज्वेलर्स समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। इसके अलावा दिल्ली, कोलकाता और देवघर में भी इनकम टैक्स विभाग की टीमें छापेमारी करने पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि आईटी विभाग गुंडा बैंक के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।