विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा, विभाग प्रचारक विजेंद्र कुमार, भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।
प्रयोगशाला का शुभारंभ प्रवेश द्वार पर नारियल फोड़कर किया गया। स्वस्ति वाचन एवं भगवान विश्वकर्मा के पूजन के साथ हुआ ।
60 कंप्यूटर सिस्टम, स्मार्ट टेलीविजन के साथ-साथ अत्याधुनिक तकनीक से लैस भैया बहनों सुविधा के लिए लैब बनाया गया है। वन सिंगल विंडो प्रत्येक बच्चों को उपलब्ध होगी। एक साथ 60 भैया बहन प्रयोगशाला में बैठ सकते हैं। इस तरह से अब पूर्व के 40 के साथ- साथ 60 नये सिस्टम वाले कंप्यूटर लैब बच्चों के लिए समर्पित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ने शुभकामनाएं दी।वहीं प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि आज के समय में हर किसी के लिए कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है। नई तकनीक से अवगत होना एवं उसके साथ कार्य करना समय की मांग है। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।