भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत मिरहट्टी पंचायत में शनिवार को जिला परिषद सदस्य **अरुण कुमार दास** के सौजन्य से नव निर्मित *स्वास्थ्य भवन* का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फिता काटकर किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास ने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शहर का रुख करना पड़ता था। खासकर **प्रसूता महिलाओं** को डिलीवरी के समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि उन्हें दो किलोमीटर दूर शहर तक जाना पड़ता था। अब स्वास्थ्य भवन खुलने से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी और समय की भी बचत होगी। उन्होंने बताया कि इस भवन से विशेष रूप से **मिरहट्टी, कसमाबाद, शाहाबाद और गंगटी पंचायत** के लोगों को काफी राहत मिलने वाली है।
जिप सदस्य ने आगे कहा कि यदि **असियाचक पंचायत** और **करहरिया पंचायत** में जमीन उपलब्ध कराई जाती है तो वहां भी स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी। उनका कहना था कि पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है, ताकि गांव के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों और प्रसव के मामलों में दूर दराज न जाना पड़े।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया **अशोक यादव** ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य भवन खुलने से पूरे इलाके के लोग लाभान्वित होंगे। साथ ही उन्होंने जिला परिषद सदस्य अरुण दास की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ग्रामीण उन्हें विधायक बनाकर क्षेत्र का और अधिक विकास देखना चाहते हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। लोगों ने कहा कि अब प्रसव या छोटे-मोटे इलाज के लिए उन्हें भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। वहीं, ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इस स्वास्थ्य भवन में जल्द ही डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित तैनाती की जाएगी, ताकि इसका लाभ वास्तविक रूप से आमजन तक पहुंच सके।
इस मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे, जिनमें **सदानंद यादव, रामजी यादव, विजय रविदास, रविन्द्र यादव, पंकज यादव, मदन मंडल, श्याम मंडल, लक्ष्मी मंडल** सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत स्तर पर ऐसे स्वास्थ्य केंद्र खुलने से आम आदमी को न केवल राहत मिलेगी बल्कि महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष सुविधा होगी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि आगे भी वे विकास कार्यों में इसी तरह सक्रिय रहेंगे।
