विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 33वाँ राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कामनवेल्थ गेम -22 में लॉन बॉल के रजत पदक विजेता चंदन कुमार सिंह,विद्या भारती उत्तर पूर्व बिहार के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ,भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव प्रो.डॉ शैलेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष अतुल ढाँढनियाँ एवं प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

6 दिसंबर तक चलने वाले इस राष्ट्रीय खेलकूद समारोह में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के बिभिन्न क्षेत्रों से टेबल टेनिस विजेता खिलाड़ी भैया- बहन की प्रतीभागीता हो रही है जिसमें बिहार,दिल्ली,पंजाब,राजस्थान,मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, एवं उत्तरप्रदेश आदि राज्य के खिलाड़ी भैया बहन सामिल हैं।

उद्घाटन सत्र में खिलाडियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि विद्या भारती का पांच केंद्रीय अधारभूत विषयों में शारीरिक शिक्षा को प्रथम स्थान पर रखा गया है।विद्या भारती के छात्र एसजीएफआई में भी अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं।खेलकूद के क्षेत्र में भी करियर की अपार सम्भावनाएं हैं। राष्ट्र वही उन्नती कर सकता है जहां के युवा बलशाली हों। ऐसे युवा राष्ट्र के गैरव को बढाते हैं।

कामनवेल्थ गेम में लॉन बॉल के रजत पदक विजेता चंदन कुमार सिंह ने खिलाड़ी भैया बहन को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी में खेल भावना का होना आवश्यक है।खेल में हार से निराश नहीं होना चाहिए। इमानदार प्रयास से सफलता अवश्य मिलती है।पढाई और खेलकूद एक साथ हो सकता है।नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि सर्वांगीण विकास में खेलकूद की अहम भूमिका होती है।अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा ने शुभकामनाएं दी।ब्रह्मदेव प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। छह समूहों में अंडर 14 , अंडर 17 और अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग के खेलों में लीग मैच,सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच के परिणाम आज से आएंगे। विजेता प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल ब्रॉन्ज मेडल के साथ प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

खेल सह संयोजक विवेकानंद यादव , निर्णायक कि भूमिका में फणीश्वरनाथ,रवि शुक्ला, नागरमल,सतीश चोबे ,खेल अधिकारी सुमित रौशन और विरेन्द्र राय समेत कई अन्य लोग महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *