भागलपुर के बरारी श्मशान घाट रोड में एक साथ 3 घरों में चोरी की घटना को अज्ञात चोरो ने अंजाम दिया। रात के वक्त जब परिवार वाले दूसरे के घर खाना खाने गए थे तभी छत के रास्ते से घुसे अज्ञात चोरों ने एक-एक करके 3 घरों में घुसकर जो भी सामान आंखों के सामने दिखाई दिया उसे वह समेट ले गए।
पीड़ित जयनंदन कुमार बताते हैं कि उनके घर से तकरीबन ढेर लाख का सामान चोरी हो गया जिसमें सारी, सोने के गहने, बच्चे के गुल्लख, तथा अनेक समान घर से गायब है
साथ ही जयदेव और जयराज मंडल के घर से पानी के मोटर और अन्य छोटे मोटे समान गायब हैं। जीरो माइल थाना पुलिस मौके पर पहुँच तत्थों को जुटाकर छान बीन में जुट गई है।