गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सुकटिया बाजार ग्राम पंचायत से दारोगा चयन प्रतियोगिता में अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी श्री सुमित कुमार सुपुत्र स्व० किशोरी पंडित, श्री सचिन कुमार सुपुत्र श्री मनोज पोद्दार एवं श्री अभिषेक कुमार उर्फ अंकेश सुपुत्र स्व० फंटूश पासवान का अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन राजलक्ष्मी विवाह भवन पृथ्वी चंद्रलोक कॉम्प्लेक्स रतनगंज सुकटिया बाजार में समस्त ग्रामीणों के सहयोग से संपन्न हुआ

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक पुलिस जिला नवगछिया श्री सुनील पांडे विशिष्ट अतिथि मेजर श्री कुणाल आनंद चक्रवर्ती एवं थाना अध्यक्ष गोपालपुर श्री नीरज कुमार का सम्मान अंगवस्त्र और बुके देकर प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र जी बी कॉलेज नवगछिया एवं सुकटिया बाजार ग्राम पंचायत के सरपंच श्री देवन हरिजन द्वारा किया गया।

अति सामान्य समाजार्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले तीनों सफल अभ्यर्थी को मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्र माला एवं बुके देकर नए दायित्व के निर्वहन हेतु प्रोत्साहन एवं शुभाशीष दिए इस कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार उर्फ लाल जी, श्री संजय सिंह, श्री निरंजन पंडित, श्री मधुसूदन साह, श्री रवि कुमार साह, प्रमोद चौबे, श्री अमरीश रजक एवं समाज के गणमान्य जन प्रतिनिधि, अभिभावकगण एवं युवा साथी उपस्थित थे मंच का संचालन श्री मुकेश कुमार जी ने किया।
