भागलपुर । सृजन घोटाले में सीबीआई ने मंगलवार को तिलकामांझी थाना स्थित प्राणवती लेन मोहल्ले में रजनी
प्रिया के मकान के गेट पर फिर इश्तेहार चिपकाया। सीबीआई अधिकारी योगेश कुमार ने पड़ोसियों को बताया कि घोटाले के कई मामले में रजनी नामजद हैं।
उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी रजनी का पता नहीं चल रहा है। ऐसे में यदि किसी को उनके आने की जानकारी मिले तो इश्तेहार पर दिए मोबाइल नंबर पर सीबीआई को सूचित करें।
बता दें कि सृजन घोटाले में दर्ज कुल 27 एफआईआर में रजनी प्रिया पर 24 मामले हैं। रजनी सृजन महिला विकास सहयोग समिति की सचिव हैं। घोटाले में उनके पति अमित कुमार भी फरार चल रहे हैं।
वहीं, घोटाला में जेल में बंद सात आरोपियों पर मनी लांड्रिंग मामले में दर्ज प्राथमिकी पर 16 जनवरी को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
इस मामले में 9 जनवरी को ही तारीख तय थी। हाईकोर्ट में ही 16 को एनवी राजू की नियमित जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होगी।
