बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद है। इस दौरान सीएम कई विभागों के शिकायतों का निपटारा कर रहे हैं। सीएम आज अपने खुद के विभागों की शिकायतों का भी निपटारा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक फरियादी ने सीएम से साइबर क्राइम मामले को लेकर अब तक एक्शन नहीं होने को लेकर अपनी बात कही। जिसके बाद सीएम भी चक्कर में हो गए और उन्होंने तुरंत गृह विभाग के सचिव को फोन लगाने का आदेश दे डाला और उनसे लगातार सवाल भी पूछ डालें।
दरअसल सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में पश्चिमी चंपारण से एक युवक अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। इस युवक के अकाउंट से ₹82000 काट लिए गए थे वह भी बिना किसी ओटीपी के। इस मामले में उन्होंने एफ आई आर दर्ज करवाया है लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ। जिसके बाद सीएम ने गृह विभाग के सचिव को फोन लगाने का आदेश दिया।
सीएम ने गृह जिले के सचिव से फोन पर बात करते हुए कहा कि -पश्चिमी चंपारण से युवक कहां हैं इनका सोनिए। साइबर क्राइम के संबंध में उचित एक्शन लेने का मामला है। ई केस भी किए हुए हैं। उसके बाद सचिव किताब से कुछ जवाब दिया गया जिस पर सीएम ने कहा कि – अरे भाई तो उस पर एक्शन क्यों नहीं हो रहा है। इसका कहना है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से इसके अकाउंट से साइबर क्राइम हुआ है और ई कैसे पेश किया है लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है। तुरंत देखिए
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
