नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इस नए साल के पहले सप्ताह में शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली। शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। वहीं, कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं जिन्होंने निवेशकों को तगड़ा नुकसान करा दिया है। आज हम आपको ऐसे ही 5 स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिन पर साल के पहले सप्ताह में ही कई बार लोअर सर्किट लग गया।साल 2022 के पहले कारोबारी दिन यानी 3 जनवरी को स्टॉक का भाव 718 रुपए पर था। वहीं, 7 जनवरी को स्टॉक का भाव लुढ़क कर 585.60 रुपए पर आ गया। इस दौरान स्टॉक में 18.53 फीसदी का नुकसान हुआ है। सिर्फ 5 कारोबारी दिन में प्रति शेयर निवेशकों को 133.20 रुपए का नुकसान हो चुका है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 2,269.20 करोड़ रुपए है।
साल 2022 के पहले कारोबारी दिन यानी 3 जनवरी को स्टॉक का भाव 174 रुपए पर था। वहीं, 7 जनवरी को शेयर का भाव लुढ़क कर 141.70 रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान शेयर के भाव में 18.52 फीसदी तक का नुकसान हुआ है। सिर्फ 5 कारोबारी दिन में शेयर में 32.20 रुपए की गिरावट आई है। अब कंपनी का मार्केट कैपिटल 212.62 करोड़ रुपए है।
साल 2022 के पहले कारोबारी दिन यानी 3 जनवरी को कंपनी का स्टॉक भाव करीब 155 रुपए पर था। बीते 7 जनवरी को कंपनी का शेयर भाव 126.30 रुपए पर रहा। कंपनी के स्टॉक भाव में 18.46 फीसदी का नुकसान हो गया। सिर्फ पांच कारोबारी दिन में इस कंपनी के शेयर भाव में 28.60 रुपए की कमी आ चुकी है।
Abhinav Leasing & Finance Ltd: साल 2022 के पहले कारोबारी दिन यानी 3 जनवरी को शेयर का भाव 4.22 रुपए पर था। वहीं, बीते 7 जनवरी को कंपनी का शेयर भाव 3.44 रुपए पर रहा। इस सप्ताह में 18.48 फीसदी का नुकसान हो चुका है। इस पेनी स्टॉक का मार्केट कैपिटल 18 करोड़ रुपए है।
Simplex Papers Ltd: साल 2022 के पहले कारोबारी दिन यानी 3 जनवरी को कंपनी का शेयर भाव 96.85 रुपए पर था। वहीं, 7 जनवरी को कंपनी का शेयर भाव 78.95 रुपए पर था। इन 5 कारोबारी दिन में शेयर में 18.48 फीसदी का नुकसान हो चुका है। रुपए के हिसाब से देखें तो 17.90 रुपए की कमी आ चुकी है।