भागलपुर,मिरजानहाट में स्कूल प्राइवेट वाहन संघ की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन मालिकों ने परिवहन विभाग के द्वारा लगातार प्राइवेट स्कूल वाहनों को पकड़े जाने का विरोध किया। वही इन लोगों का कहना है कि जिन भी गाड़ियों का कागजात सही नहीं है उसे ठीक करने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा समय दिया जाए और यह लोग अपने गाड़ी का कागजात सही कर लेंगे।
वही परिवहन विभाग के द्वारा सभी प्राइवेट स्कूल वाहनों को परमिट लेने का निर्देश दिया है। जिस पर इन लोगों का कहना है कि स्कूल के तरफ से लेटर हेड पर कई बार मांग की गई कि उनके स्कूल में इन लोगों की गाड़ी चलती है। लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा इन लोगों को लेटर नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण परमिट नहीं बन पा रहा है।
इसको लेकर भी जिला परिवहन कार्यालय से दिशा निर्देश की मांग कर रहे हैं। वही लगातार स्कूल की प्राइवेट गाड़ी पकड़े जाने से लोगों में आक्रोश है। वही इन लोगों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं रोकी गई तो यह लोग स्ट्राइक तक करेंगे।