कार्यक्रम के दौरान बच्चों व युवाओं एंव बुजुर्गों ने अपने माता का फुल माला पहनाकर एंव तिलक व मिठाई खिलाकर वेलेंटाइन पर्व मनाए गए। इस दौरान कार्यक्रम कि शुरुआत कर रहे वकील कैलाश पंडित ने बताया कि 14 फरबरी को लोग वेलेंटाइन डे मनाते हैं।जो मे मातृ पितृ पुजन दिवस मनाकर माता एंव पिता को पुजन करे बच्चों करे ताकि हिन्दू सभ्यता को आगे बढाए।साथ ही अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने ऐसे कार्य के लिए धन्यवाद दिए।
थानाध्यक्ष लाल बहादुर के सभी बच्चों को पुस्तक देकर स्वागत करते हुए बच्चों को धन्यवाद दिए और कहा कि माता पिता का पुजन करे ताकि सांस्कृतिक एंव सभ्यता का गुण मिलेगा।इस दौरान अनिष कुमार श्रीवास्तव, राहुल कुमार,मंटु कुमार,गौरव कुमार सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद थे।