भागलपुर सुलतानगंज के बाईपास रोड के भारती नर्सिंग होम मे मरीजों का सही से ईलाज नहीं करने पर हुई मौत।परिजनों ने भारती नर्सिंग होम पहुचकर मुआबजा कि मांग को लेकर जमकर हंगामा किए।
वहीं परिजनों ने बताया कि मो.नेजाम का तबियत खराब होने पर ईलाज के लिए भारती नर्सिंग होम आकर डॉ.कुन्दन भाई पटेल से ईलाज कराया जा रहा था।जो सही से ईलाज नहीं करने पर मो.नेजाम कि मौत हो गई हैं।
परिजनों का रो रो कर बुराहाल देखते हुए परिजनों ने भारती नर्सिंग होम मे जमकर हंगामा करने पर डॉ.कुन्दन भाई पटेल एंव.स्टाप कर्मचारी भारती नर्सिंग होम छोडकर फरार हो गए।वहीं घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुचकर परिजनों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया गया।
