रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत सुमित्रा-H P-गैस एजेंसी गोदाम में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा जाँच करते हुए आग पर काबू कैसे पाया जाय उसके बारे में जानकारी देने की है।


अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी ने बताया की गैस से कहीं भी आग लगे तो घबराएं नहीं।
खड़े सिलेंडर को गिराए नहीं।
आग के तरफ जा रही हवा को रोकें।
सूती कपड़े को गिला कर ढक दें।
या फिर बालू डालकर कर आग पर काबू पाएं।
साथ हीं ये भी बताया आग पर काबू पाने के लिए प्लास्टिक का बना हुआ आया है जो देखने में एक गेंद की तरह दिखता है।
जिसमें पाउडर और अन्य सामान दिया रहता है।
जिसे आग लगने पर आप उसमें फेंक कर आग पर काबू पा सकते हैं।


क्योंकि आग में गेंद को फेंकने पर विस्फोट होगा।
जिससे आप आग पर काबू पा सकते हैं।
गैस जितना अच्छा है।
उतना बुरा भी है।
इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें।
इसमें शामिल सुमित्रा-HP-गैस एजेंसी मालिक बिजय कुमार विभु, सहित अन्य अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *