रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत स्थित-PDS, डीलर तब्बसुम प्रवीण, के द्वारा गरीब जनता के अनाजों को रात के अंधेरे में कालाबाजारी करने की है।
ग्रामीणों ने बताया की हमारे वार्ड नं0-15-16-के PDS, डीलर तब्बसुम प्रवीण, के पति-इम्तियाज अहमद, ने हम गरीब जनता का राशन प्रत्येक लाभुकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, द्वारा जो फ्री दिया जाता है।
वो नहीं मिलता है।
ऊपर से कहने पर हम गरीब लाभुकों को धमकी भी दी जाती है।
रात के अंधेरे में -PDS,-डीलर हम गरीब जनता का राशन की कालाबाजारी कर रहे हैं।
जिसे जनता द्वारा ट्रेक्टर पर लोड अनाज को पकड़ लिया गया।
साथ हीं जदिया थाना पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वहीं ट्रेक्टर ड्राइवर के द्वारा भी बताया जा रहा है की भुट्टो मुखिया, द्वारा PDS, डीलर तब्बसुम प्रवीण, से अनाज खरीद की गई है।
वहीं अनाज लदे ट्रेक्टर ड्राइवर गरीबी का हवाला देते हुए छोड़ देने की बात कहते नजर आए।
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,जी कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए प्रत्येक महीने प्रत्येक गरीब जनता तक-05-किलो अनाज मुहैया कराती है।
लेकिन-PDS, डीलर है की गरीब जनता को राशन देने के बजाय रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कालाबाजारी कर रहे हैं।
साथ हीं ट्रेक्टर पर लोड बोरी को जनता द्वारा देखा गया तो उसमें सरकारी-PDS,-डीलर का अनाज था।
वहीं जनता ने सरकार से अनुरोध किया की ऐसे-PDS, डीलरों के खिलाफ सख्त से कार्यवाही होनी चाहिए।
वहीं जदिया -SHO, राजेश कुमार चौधरी,से दुरभाष पर सम्पर्क कर इस घटना के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की ट्रेक्टर सहित लदा अनाज बोरी थाना लाया गया है।
आगे की जाँच चल रही है।
अब देखना लाजमी होगा की क्या ऐसे डीलर जो भी हैं।
जो गरीब जनता की राशन का कालाबाजारी करते हैं उस पर क्या कार्यवाही होती है।
या फिर मिली भगत से बात को दबा दिया जाता है।