सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम बेख़ौफ़ हथियार बन्द बाइक सवार अपराधियों ने विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर ताबड़तोड़ फायरिंग की है।गोलियों की तड़तड़ाहट से शहरी क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र में बीते गुरुवार और शुक्रवार लगातार दो दिनों से शाम के समय बेख़ौफ़ अपराधियों के द्वारा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है बावजूद पुलिस लिखित आवेदन के इंतजार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
आपको याद दिला दूं की कुछ दिन पूर्व ही बेगूसराय और भागलपुर में इसी तरह बेख़ौफ़ अपराधियों द्बारा खुले बाज़ार में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम देकर व्यवसाइ सहित अन्य लोगों में दहशत फैला दिया गया था।और कई लोग सनकी अपराधियों के गोली के शिकार भी हो गए थे बावजूद बिहार में इस प्रकार की घटना पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह फैल है।ताजा मामला बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है।
बीते गुरुवार की शाम भी पूरानी बाजार रॉयल होटल के समीप बाइक सवार हथियार बन्द अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था इसके बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई सबक नही लिया स्थानीय लोगों ने कहा की यही वजह है कि दूसरे दिन शुक्रवार देर शाम बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मुरली चौक,पोखर सड़क,मुख्य बाजार सहित कई जगहों पर हथियार बन्द बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।लेकिन अपराधियों की सारी करतूत घटना स्थल के इर्द गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती नही होने की वजह से अपराधियों का इस इलाके में मनोवल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
हथियार बन्द अपराधियों कि इस हरकत की वजह से शहर के व्यवसायियों के साथ साथ अन्य लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।फिलहाल घटना के बाद सिमरी बख्तियारपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट तों गई है पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।लेकिन जिस तरह से बेख़ौफ़ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शहर में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है उससे कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए है।देखने वाली बात ये होगी की इन बैखौफ अपराधियों पर पुलिस कब तक लगाम लगा पाती हैं ये तो आने वाला वक्त ही बटाएगा।
सहरसा से इन्द्रदेव कुमार की रिपोर्ट