सहरसा। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ तंत्र-मंत्र और गुप्त साधना के नाम पर एक युवती का डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण किया गया। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी गोविंद झा उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय युवती की शादी तय होने वाली थी। इसी दौरान आरोपी ने परिवार को विश्वास दिलाया कि शादी सफल होने के लिए गुप्त साधना आवश्यक है। इसी बहाने वह युवती को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने बताया कि पहली बार आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर गलत संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करता रहा।
महिला थानाध्यक्ष सुजाता रानी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी से मोबाइल बरामद कर डाटा खंगाला जा रहा है। संभावना है कि कई और लोग भी इसके झांसे में आए हों।
फिलहाल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसे वन स्टॉप सेंटर में काउंसलिंग के लिए भेजा गया है। इस घटना ने सहरसा में चर्चा का माहौल बना दिया है। नवरात्र के मौके पर तंत्र-मंत्र के नाम पर हुई इस घटना ने अंधविश्वास और धोखे की पोल खोल दी है।
