बिहार के पूर्णिया जिले में दो मुर्दों द्वारा बैंक में लेन देन करने का अनोखा मामला सामने आया है। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने जांच की बात कही है। मामले का उजागर तब हुआ जब दोनों के स्वजन बैंक खाता बंद कराने पहुंचे।
संवाद सूत्र, पूर्णिया: बायसी प्रखंड मुख्यालय के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक डंगराहा में दो मुर्दों के द्वारा बैंक में राशि जमा कर उसी दिन निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला तब सामने आया जब मुतक सब्बीर एवं मो. आरिफ के परिजन बैंक आए और पासबुक अपडेट किया। इसके बाद पाया गया की मृतक सब्बीर पिता ममनून की मौत के डेढ़ वर्ष से अधिक दिन हो गया है। जबकि मुतक के खाते से मरने के डेढ़ वर्ष बाद मुर्दे ने 24 मार्च 2022 को 88 हजार रुपये नगद जमा किया और उसी दिन 88 हजार रुपये की निकासी कर ली। जबकि दूसरा मामला मो. आरिफ पिता मो. उस्मान के परिजन ने बताया की मो. आरिफ के मौत के दो वर्ष बीत गए हैं।
मंगलवार को बैंक का खाता बंद करवाने आया तो पता चला कि मुर्दे ने 11 मार्च 2022 को आपने मरने के दो वर्ष बाद अपने बैंक खाते से 82 हजार नगद जमा कर निकासी कर अपना खाता अपडेट करवाया है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक डेगराह बैंक शाखा प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि बैंक के नियमानुसार बैंक खाता में रुपये डालकर बैंक निकाल लेती है ताकि खाता अपडेट होता रहे। लेकिन जिसके लिए खाताधारकों की अनुमति लेना होता है ।उन्होंने कहा कि अगर बिना जानकारी कि ऐसा हुआ है तो गलत हुआ है मामले की जांच की जाएगी।