भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मोहल्ले में आम लोगों ने कानून एक बार खुद हाथ में लिया और साइकिल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ कर उसे खंभे में बांध घंटों चोर को पीटा गया।
मोहल्ले के वार्ड पार्षद का कहना है कि कई दिनों से मोहल्ले में चोरी की घटना हो रही थी और आज सिकंदरपुर ठाकुरबाड़ी में साइकिल चोर चोरी करते हुए पकड़ा गया। चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इससे पहले भी इस चोर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसको लेकर वार्ड पार्षद और मोहल्ले वालों ने मोहल्ले में पोस्टर चिपकाया था और आज साइकिल चोर चोरी करते हुए पकड़ा गया और लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर मोजाहिदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को थाने ले गई। वहीं वार्ड पार्षद का कहना है कि चोर की पिटाई नहीं हुई है। जबकि चोर साफ तौर पर कह रहा है कि उसकी लोगों ने जमकर धुनाई की है। वही युवक चोरी करने की भी बात स्वीकार कर रहा है। अब सवाल उठता है कि कई दिनों से जब मोहल्ले में चोरी हो रही थी तब पुलिस इस पर क्या एक्शन ले रही थी।
वही आम लोगों को कानून क्यों हाथ में लेना पड़ा। पुलिस पर बड़ा सवाल है। जबकि शहर में कल ही ततारपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी को लेकर लोगों ने खुद जांच शुरू कर दी थी।
जिसके बाद पत्थर बाजी मारपीट की घटना सामने आई थी और मामला बढ़ते देख जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा घंटों घटनास्थल पर कैंप करने के बाद मामला शांत हुआ था। उसके बावजूद भी इस तरह की घटना होने से पुलिस की मुस्तैदी पर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।