बिहार के मधेपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. घटना जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नेमुआ बराही गांव की है. गोलीबारी की इस घटना में एक दारोगा को गोली लगी है. शनिवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस टीम पर ये हमला किया. फायरिंग में एक गोली पीएसआई (प्रशिक्षु दारोगा) के बांह में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल पीएसआई को आनन-फानन में उदाकिशुनगंज पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे मधेपुरा जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. इस घटना के संबंध में एसडीपीओ उदाकिशुनगंज सतीश कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उदाकिशुनगंज थाना में तैनात पीएसआई पप्पू कुमार दो अन्य सिपाहियों के साथ तत्काल मौके पर नेमुआ गांव पहुंचे।

इसी बीच पुलिस द्वारा जैसे ही बाइक पर सवार दो अपराधियों को रोकने का प्रयास किया गया इस क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने गोली चला दी. गोली पीएसआई पप्पू कुमार के बांह में लगी जिससे वो जख्मी हो गए. बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधी अपनी बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहे. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गोली लगने से जख्मी हुए पीएसआई पप्पू कुमार की स्थिति खतरे से बाहर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, जहां चिकित्सकों ने उनकी बांह से गोली को सफलतापूर्वक निकाल दिया है।

घटना की सूचना पाकर कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल का हालचाल जाना. इस दौरान उनके साथ एसपी राजेश कुमार भी मौजूद रहे. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *