SAHARSA : सहरसा जिला जहाँ पंचायत का एक मामला सामने आया है। दर असल घटना बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार स्थित एक गांव की है। जहाँ पंचायत में एक महादलित लड़की की इज्जत की कीमत 70 हजार रूपए लगाई ,पंचायत ने समझौता के जरिए मामले को रफा-दफा करने का फैसला सुनाते हुए आरोपी को पीड़ित परिवार को 70 हजार रूपए देने को कहा है। हालांकि एक सामाजिक संगठन के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ऐक्सन में आई
दुष्कर्म की घटना से लेकर पंचायत के अजीबोगरीब तुगलकी फरमान तक पुलिस मौन बनी रही।जिसके बाद मीडिया के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले से अवगत कराया गया जिसके बाद महादलित लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में महिला थाना में 4 नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।वहीं इस मामले में एसपी लिपि सिंह ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी सरफराज को गिरफ्तार कर लिया।
शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में पुलिस जुट गई है। एसपी ने दुष्कर्म के मामले पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि किया यह एक जघन्य अपराध है इस तरह के मामले में पंचायत के द्वारा तुगलकी फरमान सुनाने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट: इन्द्रदेव