सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी के छठे दिन मंगलवार को एक अनोखा कांवर लेकर जलपाईगुड़ी,मालबाजार के फोटि एक्सप्रेस कांवडिया का जथ्था अजगैबीनाथ धाम पहुचने पर एक आकर्षक केंद्र देखने को मिला ।

वहीं जलपाईगुड़ी के फोटी एक्प्रेस के कांवडियों ने बताया कि हम लोग कई वर्षों से बाबा भोलेनाथ के दरबार जाते हैं।हर वर्ष अलग अलग तरह के कांवर बनाकर जाते इसबार कांवर मे बाबा भोलेनाथ का प्रतिमा बैठकर बाबा भोलेनाथ के गाना बजाते हुये नाचते झुमते हुये देवघर जाते हैं

बाबा भोलेनाथ हम लोगों कि सारी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं।हमारे कांवड संघ में तीस लोग है।जो बारी बारी से कांवड लेकर देवघर बैधनाथ धाम मे बाबा भोलेनाथ को जल चढाते है।

इस दौरान फोटी एक्सप्रेस कांवड संघ मे पिंटू बम,रतन बम,सुमन जी बम, बरका बम,बप्पा बम,मानव बम,अजय बम,मिंटा बम,तिन्नी बम , तिथि बम ,छोटु बम सहित इत्यादि कांवडिया मौजुद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *