प्रतियोगी परीक्षाओं में नौकरी दिलाने वाले चार शातिर अपराधियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पटना के पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग रहे 8 शातिर मुन्ना भाइयों के गिरोह से 4 को खदेड़कर धर दबोचा है।
पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के 90 फीट न्यू बाईपास इलाके में गश्ती के दौरान दोपहर में अचानक भगदड़ का माहौल बन गया, जिसमें भाग रहे कुछ युवकों को पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया। 4 युवकों से कड़ी पूछताछ और उनके सामानों की तलाशी के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की पकड़ में आये 4 शातिर बदमाश प्रतियोगिता परीक्षाओ में सीधे साधे लोगों को परीक्षाओं में पास करने का ठीका लिया करता था, जिसमें प्रतिभागियों से मोटी रकम ऐंठा करता था।
पकड़ में आये शातिर गिरोह में मनोज कुमार उर्फ हरि, विकाश कुमार, गोपेश कुमार और प्रभात कुमार है, जिसके पास से सरकारी विभाग के प्रतियोगिता परीक्षा में सेंधमारी करने के 8 ब्लूटूथ डिवाइस, विभिन्न बैंको के 4 ATM कार्ड, चुम्बकीय प्रभाव वाले 7 ब्लूटुथ सूक्ष्म स्पीकर, 6 मोबाइल, फोन पर फर्जी तरीके से प्रतिभागियों से लिये गए अकाउंट में 9 लाख का ट्रांजेक्शन लिस्ट और प्रतिभागियों के प्रवेश पत्रों के दस्तावेज भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस इनके ओर नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है।