नशामुक्ति अभियान को लेकर सामाजिक स्तर पर पुलिस और स्थानीय लोगों की बैठक आज जोगसर ओपी के प्रभारी अजय अजनबी की अध्यक्षता में कोयलाघाट मुहल्ले में हुई, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ शांति समिति और क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्गों ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस के ऑपरेशन नवचेतना के तहत समाज को नशामुक्त करने का बीड़ा उठाया और हर तरह के नशे को समाज से उखाड़ फेंकने का संकल्प भी लिया।