शेखपुरा के अरियरि थाना क्षेत्र के अरियरि गांव के खंधे में जमीन सर्वे करने गयी टीम के सामने बदमाशों ने किसान नियाज खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 45 वर्षीय किसान के सिर और कमर में चार गोलियां मारी गयीं। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। बदमाशों के डर से सर्वे टीम जान बचाकर भागी।

घटना के विरोध में नाराज लोग शेखपुरा-महुली रोड को एक घंटे तक जाम रखा। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। दो हथियार भी बरामद किये गये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को जमीन का सर्वे करने जिला मुख्यालय से टीम पहुंची थी। जमीन सर्वे के दौरान ही गांव के ही दो गुट आपस में भिड़ गये।

पहले दोनों में मारपीट हुई। उसके बाद गोलियां तड़तड़ाने लगीं। इससे भगदड़ मच गई। बदमाशों ने सर्वे टीम को भी जान मारने की धमकी दी। डर से टीम में शामिल कर्मी जान बचाकर भाग निकले। पुलिस को मृतक के परिवार वालों ने बताया है कि गोलीबारी करने वालों में गांव और नवादा के कुछ बदमाश शामिल हैं।

घटना के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आये। गांव के पास ही शेखपुरा-माहुली मार्ग को जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक गाड़ियों की आवाजाही ठप रही। लोग बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए तो गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई।

पांच हिरासत में, दो हथियार बरामद

पुलिस ने संदेह के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। इनमें तीन गांव के हैं तो दो नवादा के बताये जा रहे हैं। एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि जमीन विवाद में घटना हुई है। मृतक के परिवार वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में एक लोडेड पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने मनौव्वर अली, इसरार खान, मोसिम, नौशाद समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *