बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की देर शाम मधेपुरा के कलासन बस स्टैंड के पास कुख्यात मकरध्वज सिंह (45) को घर से बुला उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। इस घटना के बाद से भय का माहोल बना है। बदमाशों ने पेट और सिर में गोली मारी है। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार उसके चहेते लोगों ने उसे घर से बुलाया था। उसे कलासन बस स्टैंड ले गया। वापस घर लौटने के दौरान बस स्टैंड स्थित आरा मिल के पास बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। पेट और सिर में गोली लगने के कारण वह मौके पर ही गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गयी।
मृतक के खिलाफ चौसा थाने में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावे पुलिस बीते लोक सभा और विधान सभा सहित पंचायत चुनाव के दौरान उसके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई करते आ रही थी। थानाध्यक्ष रविश रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के खिलाफ चुनाव में सीसीए की कार्रवाई की गई थी। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल करने में जुटी है।