बिहार में शराबबंदी के बावजूद बोतलें लेकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना शेखपुरा की है। यहां बकायदा डांसर को बुलाया गया और जमकर ठुमके लगे। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

शेखपुर जिले में नर्तकी के साथ शराब पार्टी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के कूरियर कंपनी कार्यालय के ऊपर बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस के द्वारा भी इस पर संज्ञान लिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो कहां का है और उसमें कौन लोग दिख रहे हैं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में मिली जानकारी में बताया गया कि बरबीघा-शेखपुरा जिला मुख्यालय रोड पर अवस्थित आनलाइन सामानों की डिलीवरी करने वाली एक कूरियर कंपनी के कार्यालय के ऊपर एक सप्ताह पहले इस तरह से नर्तकी को बुलाकर शराब पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें स्थानीय युवाओं की भागीदारी रही थी। इस शराब पार्टी का वीडियो पार्टी में शामिल एक युवक के द्वारा ही बना लिया गया और खुन्नस निकालने के लिए इस वीडियो को वायरल किया गया है।

शराब की बोतल सिर पर रखकर नाचती लड़कीः साभारः इंटरनेट मीडिया।

झगड़े के बाद वायरल कर दिया वीडियो

बताया जाता है कि युवक के साथ दोस्तों को झगड़ा हो गया था, इस वजह से उसने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पिछले एक सप्ताह से यह वीडियो तेजी से विभिन्न मोबाइल पर वायरल है और लोग एक दूसरे को साझा कर रहे हैं। उधर, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राज्य में पहले भी ऐसे वीडियो वायरल होते रहे हैं। कार्रवाई के बाद भी शराब पीने वाले मान नहीं रहे हैं। इसके पहले राज्य के वैशाली जिले से मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। यहां हथियार लहराते हुए डांसर का वीडियो वायरल हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *