पुणियाँ जिला जहां बनमनखी मोहनिया चकला के रहने वाले अशोक कुमार भगत के द्वारा विजिलेंस से शिकायत किया कि या गया था कि चकला गांव स्थित ठाकुरबाडी मंदिर का वह सेवक है। जबकि पुरे बिहार के जिले में लगभग सर्वे चल रहा है। वही स्थानिय लागों ने कहा जिस जमीन की बात कही जा रही है,

अशोक गुप्ता का एक पुश्तैनी जमीन है.जो इनके पूर्वजों ने उक्त जमीन में मंदिर स्थापित कर दिया था.जब बनमनखी में सर्वे होने लगा तो सौरभ कुमार नाम के एक कानूनगो ने पीड़ित अशोक गुप्ता को अपने ऑफिस में आने के लिये कहा था, वही सर्वे में नाम दर्ज कराने के लिए कानून गो अधिकारी सौरभ कुमार ने तीन लाख घूस मांगने कि बात कही थी



शिकायत मिलने पर जब जांच की गई तो मामला सही पाया गया। विजिलेंस ने पीडित को डेढ लाख रुपए देकर देने के लिए भेजा गया। पंचायत भवन स्थित सर्वे कार्यालय में जैसे ही रुपए दिया कि घूस लेते हुए विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया।



वही मामले कि जानकारी देते हुए विजिलेंस के डीएसपी अरुणोदय पाण्डेय ने बताया कि बनमनखी मोहनिया चकला के रहने वाले अशोक कुमार भगत ने विजिलेंस से शिकायत किया कि चकला गांव स्थित ठाकुरबाडी मंदिर का वह सेवक है। गांव में सर्वे चल रहा है। मंदिर के सेवक के लिए सर्वे में नाम दर्ज कराने के लिए कानून गो अधिकारी सौरभ कुमार ने तीन लाख घूस मांगे है।



इसी मामले कि शिकायत मिलने पर जब जांच की गई तो मामला सही पाया गया। कानूनगों सौरभ कुमार को पीड़ित से 1,50,000 रूपया लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको को बता दे विते दिन ही पूर्णिया में मंगलवार को मुफस्सिल थाना के एसआई रामजी राम को 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया था। 24 घंटे बीता नहीं और दूसरा घूसखोर फिर पकड़ा गया।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *