बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक रिटायर्ड सैनिक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह मामला भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीसाथ गांव का है। मृतक की पहचान 85 वर्षीय कन्हैया प्रसाद यादव के रूप में की गई है, जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव में रह रहे थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात कुछ अज्ञात अपराधी हथियारों से लैस होकर कन्हैया प्रसाद यादव के घर पहुंचे। बताया जाता है कि उस समय वृद्ध सैनिक घर पर ही थे। अपराधियों ने अचानक दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से कन्हैया यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन और आस-पड़ोस के लोग आवाज सुनकर जब तक कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
आनन-फानन में घायल रिटायर्ड सैनिक को परिजनों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खाली खोखे बरामद किए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
इस सनसनीखेज हत्या की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है। आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि कन्हैया प्रसाद यादव एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और गांव में सबका सम्मान करते थे। उनके साथ किसी तरह का विवाद नहीं था, इसलिए इस हत्या ने सबको हैरान कर दिया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस तीन पहलुओं पर काम कर रही है— पारिवारिक विवाद, पुरानी रंजिश और लूटपाट की संभावना। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही, मृतक के परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और संदिग्ध इलाकों में छापेमारी की जा रही है। भोजपुर के एसपी ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
उधर, इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। रिटायर्ड सैनिक की इस नृशंस हत्या ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है।
