बिहार के भागलपुर में निशांत नाम के शख्स ने लिपिक पर 100 रुपये बतौर घूस मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब उसने घूस नहीं दी तो लिपिक दिवाकर ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

नवगछिया (भागलपुर): निशांत को हाफी डिफिट के लिए 100 रुपये घूस नहीं देने पर अनुमंडल न्यायिक कार्यपालक पदाधिकारी के लिपिक दिवाकर ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इस संबंध में नवगछिया थाना के नगरह निवासी निशांत कुमार अनुमंडल कार्यलय के अनुमंडल न्यायिक कार्यपालक पदाधिकारी सुनिता कुमारी के कार्यलय में नाम परिवर्तन के लिए हाफी डीफीट के लिए आवेदेन दिया था। उस कार्यलय के लिपिक दिवाकर कुमार ने हाफी डिफिट बनवाने के लिए एक सौ रुपये की मांग की। निशांत ने रूपये देने के एवज में रसीद की मांग किया तो उसका आवेदन अलग कर दिया।

निशांत कुमार ने अनुमंडल न्यायिक कार्यपालक पदाधिकारी को पूरी बात बताई। उन्होंने सारी बात सुनने के पश्चात आवेदन को रजिस्टर्ड करने के लिए दिवाकर के पास निशांत को भेज दिया। निशांत दिवाकर के पास आवेदन रजिस्टर्ड करवाने गया तो लिपिक दिवाकर कुमार ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। अंतत: निशांत का बीना रूपये दिए हाफी डिफिट बन गया। कुछ देर के पश्चात निशांत के पास दिवाकर पहुंचा। उसने कहा कि तुमने कार्यालय के कागजात की चोरी की है।

निशांत ने कहा कि मैने कोई भी कागजात की चोरी नहीं किया हैं। उसने बेग से सारा समान लिपिक दिवाकर को दिखाया। निशांत ने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन भी दिया हैं। जिसमें हाफी डिफिट के लिए एक सौ रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया हैं। इस संबंध में लिपिक दिवाकर का कहना हैं कि मैने रूपये की मांग नहीं किया।

निशांत का कहना था कि मुझे हाफी डिफिट एर्जेट में बनाकर दिया जाए। मैने कहा कि नियमअनुसार ही काम होगा। इसी बात को लेकर निशांत ने मुझ पर रूपये मांगने का आरोप लगाया।निशांत ने कार्यलय के कुछ कागजात की भी चोरी कर ली है। कार्यलय के कागजात की मिलान किया जा रहा है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि निशांत के द्वारा आवेदन मिला हैं।

उस आवेदन के आलोक में लिपिक पर कार्रवाही करते हुए उसे अनुमंडल न्यायिक कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यलय से हटाकर दूसरे जगह कर दिया हैं। इस मामले की जांच की जा रही हैं। यदि लिपिक पर इस तरह के पूर्व में भी आरोप लगे होंगे तो कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *