भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी मोड़ के समीप सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया। सड़क पर बिखरी गिट्टी के कारण एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे में पिकअप गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीवीसी मोड़ के पास सड़क किनारे काफी मात्रा में गिट्टी गिरा हुआ था, जिसे समय रहते हटाया नहीं गया। सुबह के समय इलाके में कुहासा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर गिरी गिट्टी स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ सकी। इसी दौरान तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वाहन सीधे सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया।
हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बबरगंज थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायल चालक ने पुलिस को बताया कि वह मिनी मार्केट से पिकअप गाड़ी में लदा सामान खाली कर गोड्डा की ओर जा रहा था। डीवीसी मोड़ के पास अचानक सड़क पर गिरी गिट्टी के कारण वाहन फिसल गया। कुहासे की वजह से गिट्टी नजर नहीं आई और वह वाहन को संभाल नहीं सका, जिसके चलते यह हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने सड़क पर बिखरी गिट्टी को हादसे की बड़ी वजह बताया है। उनका कहना है कि यदि समय पर सड़क की सफाई कर दी जाती, तो इस तरह की दुर्घटना को टाला जा सकता था। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण या मरम्मत कार्य के बाद गिट्टी और मलबा तुरंत हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया गया।
