चलने लगे तलवार व चाकू, होने लगे पथराव ,दोनों पक्षों के लोग हुए घायल, प्रशासन ने कहा- सभी अपने अपने घरों में ही रहे, कोई बाहर नहीं निकलेंगे

मोबाइल चोरी का आरोप ले लिया बड़ा रूप,जिलाधिकारी व एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर किया शांति बहाल

भागलपुर में बारूद कांड के बाद से लॉ एंड आर्डर की हालात पर सनसनी बनी हुई है। घटना तातारपुर थाना इलाके की ही है। बीते दिनों ब्रॉउन शुगर पीने का विरोध करने पर परबत्ति इलाके में तनाव हुआ था तो एक बार फिर से उसी परबत्ति इलाके के लौआटोली में बेलगाम नशेड़ियों के कारण आपस में तनाव की घटना सामने आई है। जमकर पथराव हुआ। कई लोग घायल भी हुए। कई घायल लोगों में अपनी आपबीती भी सुनाई।


चुकी सामने होली और सब ए बारात जैसा पर्व है। साम्प्रदायिक तनाव न बढ़े, इसलिए त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसपी बाबू राम और डीएम सुब्रत सेन ने मोर्चा संभाला। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि मामूली से बात पर आपसी झगड़ा हुआ था। जो घायल हैं, उनको इलाज के लिए भेज दिया गया है। आगे माहौल शांतिपूर्ण रहे, उस बाबत दोनों सम्प्रदाय के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर माहौल को शांत किया जाएगा।

भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परबत्तती इलाके के नौवा टोली मे नशेड़ियों को नशा करने से मना किया तो मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद यहां दोनो तरफ से जमकर पत्थर बाजी भी हुई। सीताराम मंडल के पुत्र छोटू और बंटी घायल हो गए, मामले को लेकर पीड़ित पक्ष का कहना है कि पास के ही मुन्ना रंगरेज के लड़कों से मोबाइल की चोरी को लेकर विवाद हो गया।

जिसमें मुन्ना रंगरेज गुट ने सीताराम मंडल के दोनों पुत्र एवं अन्य लोगों पर जमकर पत्थरबाजी की जिसमें वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन एसएसपी बाबूराम,एडीएम राजेश झा राजा एसडीएम धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे, जहां पीड़ितों को फौरन मायागंज अस्पताल में दाखिल कराया गया। वही मामले को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि सी मतभेद को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई है जिसमें पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रही है।

घटना मे दो लोगो को गंभीर चोट आयी है। दरअसल इलाके में ब्राउन शुगर एवम गांजा जैसी तमाम नशीली पदार्थ की खरीद बिक्री होती है जिसका विरोध अक्सर यहां के लोग करते थे। जिसके कारण आज मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर मार पीट की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।)

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *